Menu
blogid : 15132 postid : 578076

बर्दास्त नहीं करते हैं तब क्या करते हैं ?

Udai Shankar ka Hindi Sahitya
Udai Shankar ka Hindi Sahitya
  • 38 Posts
  • 48 Comments

नेता जी के बर्दास्त नहीं करने को ,

यह देश कैसे बर्दास्त कर पायेगा ।

सीमा पर जब दुश्मन गोलियां बरसाता है ,

जवान का सर काट कर ले जाता है ,

नेता जी का बयान आता है ,

” दुश्मन का दुस्साहस बर्दास्त नहीं किया जायेगा ”

देश जब आतंकवाद की मार खाता है ,

सामूहिक व्यभिचार की घटनाओं से सन्न हो जाता है ,

तब एक बयान आता है ,

“ऐसी जघन्य घटनाएँ बर्दास्त नहीं की जायेंगी ”

सीमा पर दुश्मन फिर दुस्साहस दिखाता है ,

पाँच-पाँच सैनिकों को अकारण मार जाता है ,

नेता जी का बयान फिर आता है ,

“दुश्मन का यह दुस्साहस अब बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा ”

नेता जी के बर्दास्त नहीं करने को ,

यह देश कैसे बर्दास्त कर पायेगा ।

नेता जी को यह बताना तो चाहिये ,

देश को समझाना तो चाहिये ।

नेता जी जब बर्दास्त करते हैं तब क्या करते हैं ?

जब नहीं बर्दास्त करते हैं तब क्या करते हैं ?

उदय शंकर श्रीवास्तव

कटरा बाजार , गोंडा (उ.प्र.)

9716027886

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply