Menu
blogid : 15132 postid : 1134999

हमारी शान तिरंगा यारों

Udai Shankar ka Hindi Sahitya
Udai Shankar ka Hindi Sahitya
  • 38 Posts
  • 48 Comments

हम तो सैनिक हैं, हमारी शान तिरंगा यारों ।
मुखतलिफ़ कौम हैं अपनी, मगर पहचान तिरंगा यारों ।
सांस अपनी है, मगर जान तिरंगा यारों ।
हम तो अर्जुन हैं, हमारा कृष्ण तिरंगा यारों ।
दुश्मन से छिड़े युद्ध का आग़ाज़ तिरंगा है,
तो इसी युद्ध का अंजाम तिरंगा यारों ।
हम हैं जांबाज, हमारा जोश तिरंगा यारों ।
हम तो अब जान पर खेलेंगे, बचाएंगे वतन,
हमारे हर वक़्त में साथ निभाएगा तिरंगा यारों ।
अब हमें खौफ शहीदी का नहीं,
घर तलक साथ निभाएगा तिरंगा यारों ।
फख्र है हमको शहीदी पर अपनी,
चिता की आग तलक साथ निभाएगा तिरंगा यारों ।
हम तो सैनिक हैं, देश की खातिर ही जनम फिर लेंगे,
वीर माता की ही कोई कोख दिलाएगा तिरंगा यारों ।
(उदय शंकर श्रीवास्तव)
संयुक्त निदेशक
शिवालिक परियोजना, बी.आर.ओ.
ऋषिकेश

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply